बंद करे

भोपाल संभाग के बारे में

मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग की अधिसूचना दिनांक 1 नवम्बर, 1956 मध्यप्रदेश असाधारण राजपत्र दिनांक 1.11.1956 में प्रकाशित कर Madhya Pradesh Restoration of Commissioners Ordinance, 1956 (V) के अन्तर्गत प्रदेश में जिन संभागों का सृजन किया गया था, उनमें से एक भोपाल संभाग भी था। इस संभाग का मुख्‍यालय भोपाल नियत किया गया। भोपाल संभाग में तत्समय महाकौशल क्षेत्र के जिला होशंगाबाद तथा बैतूल के अतिरिक्त शाजापुर जिला सहित संभाग में जिला सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, होशंगाबाद एवं बैतूल इस प्रकार कुल 7 जिले थे। भोपाल को तत्समय जिले की प्रास्थिति प्राप्त नहीं थी एवं भोपाल जिले का वर्तमान क्षेत्र सीहोर जिले के अन्तर्गत आता था।

और पढ़ें …

Divisional Commissioner
आयुक्त, भोपाल संभाग डॉ पवन कुमार शर्मा