श्री मनोरा मेला
- आयोजन का समय: July
-
महत्व:
विदिशा मिनी जगन्नाथपुरी के रूप में विख्यात विदिशा जिले का मानोरा गांव में आज भारी उत्साह हैं । 195 वर्ष बीत गए, अपने भक्त मानोरा के तरफदार मानिकचंद और उनकी पत्नी पद्मावती को दिया वचन निभाने हर साल आषाढ़ दूज को भगवान जगदीश छोटे से गांव में पधारते हैं। 25 जून को वहीँ शुभ दिन हैं। लाखों लोग रथ में आरुढ़ भगवान जगदीश स्वामी, देवी सुभद्रा और बलभद्र के दर्शन करने दोड़े चले आ रहे हैं। मीलों दूर से श्रद्धालु एक दिन पहले से पिण्ड भरते हुए दंडवत करते हुये मिनी जगन्नाथपुरी कहलाने वाले मानोरा गांव में पहुचने लगे हैं।