विंध्यवासिनी माता मंदिर सलकनपुर
दिशाश्रेणी अन्य
यह बहुत प्राचीन मंदिर है, विंध्यवासनी बीजासन देवी का यह पवित्र सिद्धपीठ देवी “दुर्गा” रेहटी तहसील मुख्यालय के पास सलकनपुर गाँव में एक 800 फुट ऊँची पहाड़ी पर है, यह भोपाल से 70 किमी की दुरी पर स्थित है। प्रत्येक नवरात्री को यहाँ मेला आयोजित किया जाता है । मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग , तथा सीढ़ियां मार्ग भी है जिसमे 1000 से ज्यादा सीढ़ियां हैं।
यहाँ रोपवे की सुविधा भी नागरिको के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। इसका रख रखाव सलकनपुर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है ।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग
भोपाल - नसरुल्लागंज रोड पर राजा भोज एयर पोर्ट भोपाल से 70 किलोमीटर दुरी पर स्थित है ।
रेल द्वारा
बुदनी रेलवे स्टेशन से 15 कि.मी. दुरी पर स्थित है ।
सड़क मार्ग द्वारा
भोपाल से 70 किलोमीटर दुरी पर भोपाल - नसरुल्लागंज रोड पर स्थित है ।